बाँस की बुनाई मानव के इतिहास में कब आरंभ हुई होगी?

पाठ के आधार पर बाँस की बुनाई तब से शुरू हुई होगी जब से मनुष्य जंगलों में घूम-घूमकर खाने की तलाश कर रहा होगा। भोजन को इकट्ठा करके उसे रखने के लिए किसी डलियानुमा चीज की जरूरत पडी होगी। चिड़ियों के घोंसले का आकार देखकर उसने चिड़िया के घोंसल से प्रेरणा लेकर बाँस से डलिया बनाई होगी। इसके बाद बाँस से धीरे-धीरे कई और चीजें बनाई होंगी।


2